ग्रेटर नोएडा..कोचिंग सेंटर्स को लेकर नई गाइडलाइन आ गई

0

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वैसे कोचिंग सेंटर्स जिसमें देर शाम तक लड़कियां पढ़ने आती हैं..ऐसे क्लासेज चलाने पर यूपी सरकार ने रोक लगा दी गई है। साथ ही कोचिंग सेंटर्स को टाइमिंग में बदलाव करने को कहा गया है। यूपी सरकार ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में लड़कियों की सेफ्टी को देखते हुए ये फैसला लिया है। देर शाम, कोचिंग जाने वाले लड़कियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लागू किया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत 17 नगर निगमों के गौतम बुद्ध नगर में कॉलेज, मदरसे और विश्वविद्यालय की एंट्री और एग्जिट प्वांइट के साथ सरकारी विद्यालयों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जा रही है। साथ ही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए इन शहरों में प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

CCTV के लिए की गई अबतक 2500 स्कूलों की पहचान
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर के 17 नगर नियमों और 2500 स्कूलों को राज्य की सरकार ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए चिन्हित किया था। इनमें से 1,692 स्कूलों में सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं..जबकि बचे हुए स्कूलों में इन्हें लगाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। इन संस्थानों में तकरीबन 26,568 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इनमें 68 मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय, 646 सहायता प्राप्त स्कूल और 1786 गैर सहयता प्राप्त स्कूल शामिल है। इन स्कूलों की क्लासों, गलियारों और प्रवेश निकास द्वारों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।

प्रोजेक्ट के तहत 162 उच्च शिक्षण संस्थानों में 5,505 कैमरे भी लगाए गए हैं। इनमें 21 राज्य/ पीजी/ डिग्री कॉलेज, 85 सहायक प्राप्त डिग्री/ पीजी कॉलेज, 49 गैर सहायता प्राप्त डिग्री/ पीजी कॉलेज और 7 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसमें लखनऊ का क्षेत्रीय कार्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज शामिल नहीं है।

गर्ल्स सेफ्टी को लेकर कोचिंग संस्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी
इस प्रोजेक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर के 17 नगर निगमों और 606 कोचिंग संस्थानों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें 17 नगर निगमों के 448 कोचिंग संस्थान शामिल हैं। जहां 418 कोचिंग संस्थानों में 866 कैमरे लगाए गए हैं, वहीं शेष 188 कोचिंग संस्थान में कैमरा लगाने की प्रक्रिया जारी है। नगर निगम विभाग की तरफ से इन सीसीटीवी कैमरों को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *